Tuesday, January 27, 2026
Uncategorized

बुजुर्ग पति-पत्नी से दुकान में घुसकर मारपीट

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में एक बुजुर्ग कपल मोबाइल शॉप चलाता है। बुधवार को राजीव नाम का एक बदमाश उनकी दुकान में आया। राजीव उनके पड़ोस में ही रहता है। राजीव ने आते ही उनके साथ मारपीट करनी शरू कर दी। घटना में बुजुर्ग के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि उनकी पत्नी संतोष कुमारी का एक दांत टूट गया। दोनों को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है
इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे देख रहे थे | कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया।
दुकान में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई। गुरुवार को वीडियो वायरल हो गया।


पुलिस जांच कर रही है कपल ने इस मामले में पुलिस केस दर्ज कराया है। जांच कर रहे अफसर एसआई सुखचैन सिंह ने बताया, “हमें बुजुर्ग कपल से मारपीट की सूचना मिली थी। दोनों का मेडिकल कराया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
महिला ने कहा – हमले की शिकार बुजुर्ग महिला संतोष कुमारी ने कहा कि हम दहशत में हैं। उस शख्स ने अचानक आकर बेरहमी से हमसे मारपीट की। अब हमें बाहर निकलने अौर बाजार जाने में भी डर लग रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह लड़की उनसे माफी मांगे तो वह उसे माफ कर देंगे। वहीं, आरोपी की मां ने कहा है कि उनके बेटे को कुछ लोगों ने बहकाया था। इसके बाद उसने बुजुर्ग पति-पत्नी से मारपीट की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *